Up Kiran, Digital Desk: टेलीविज़न की दुनिया में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जिन्हें हम सिर्फ उनके किरदारों से ही नहीं, बल्कि उनकी सादगी और उनके व्यक्तित्व की वजह से भी प्यार करते हैं. ऐसा ही एक नाम है दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, जिन्हें घर-घर में 'ईशी माँ' के नाम से जाना जाता है. हाल ही में, दिव्यांका ने फैशन, स्टाइल और ज़िंदगी को लेकर अपने दिल की बात खुलकर शेयर की है, जो आज की पीढ़ी के लिए एक बड़ी सीख है.
मैं ब्रांड देखकर कपड़े नहीं खरीदती
जब दिव्यांका से पूछा गया कि क्या वह बहुत ज़्यादा 'ब्रांड-कॉन्शियस' हैं, यानी क्या वह सिर्फ़ बड़े-बड़े ब्रांड्स के ही कपड़े पहनना पसंद करती हैं? तो उनका जवाब बहुत ही साफ़ और सीधा था.
उन्होंने कहा, "नहीं, मैं ज़्यादा ब्रांड-कॉन्शियस इंसान नहीं हूँ. मुझे जो चीज़ पसंद आती है, मैं उसे ले लेती हूँ, चाहे वो किसी भी ब्रांड की हो. अगर कोई चीज़ मुझे अपनी तरफ खींचती है, तो मेरे लिए वह ज़्यादा ज़रूरी है. जो चीज़ मुझ पर अच्छी लगती और मुझे पसंद आती , मैं वही चुनती हूँ."
उनका यह नज़रिया बताता कि वह ट्रेंड्स या ब्रांड के नाम के पीछे भागने की बजाय, अपनी पसंद और मौलिकता को ज़्यादा महत्व देती हैं.
क्या हैं फैशन के मायने दिव्यांका के लिए?
दिव्यांका के लिए फैशन का मतलब बहुत सरल . वह कहती हैं, "मेरे लिए फैशन वो कुछ भी है जो आरामदायक ہو. हां, यह देखने में आँखों को अच्छा लगना चाहिए, लेकिन सबसे ज़रूरी यह है कि मेरे लिए वह आरामदायक हो. कोई भी चीज़ जो आरामदायक होने के साथ-साथ आकर्षक भी हो, वही फैशन है."
यही वजह कि दिव्यांका अक्सर भारतीय पारंपरिक कपड़ों को मॉडर्न स्टाइल के साथ इतने खूबसूरत अंदाज़ में पहनती हैं, जिसकी तारीफ़ उनके फैंस ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी करते हैं.
ईशी माँ' का वो सफर: दिव्यांका ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' से की थी, जिससे उन्हें काफ़ी शोहरत मिली. लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान मिली एकता कपूर के आइकोनिक शो 'ये है मोहब्बतें' से, जिसमें उन्होंने डॉ. इशिता भल्ला, यानी सबकी प्यारी 'ईशी माँ' का किरदार निभाया. इस शो में छोटी सी रूही (एक्ट्रेस रूहानिका धवन) के साथ उनकी केमिस्ट्री आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो दिव्यांका ने 2016 में एक्टर विवेक दहिया से शादी की. यह जोड़ी आज टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. वे अक्सर अपने फिटनेस रूटीन से लेकर अपनी ट्रैवल डायरी तक की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

_1499397280_100x75.jpg)


