
Haldwani news: बनभूलपुरा के इंद्रा नगर में बुधवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। नशे की लत में डूबा 43 साल का मल्लू आए दिन अपनी पत्नी, बेटियों और बेटों को पीटता था, आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
परिवार की शिकायत पर बनभूलपुरा पुलिस ने उसे थाने लाकर समझाने की कोशिश की, मगर उसका जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए। मल्लू ने रोते हुए कहा कि साहब, जेल भेज दो मंजूर है, मगर नशा मुक्ति केंद्र मत भेजो। मैं नशा नहीं छोड़ूंगा।
नशे की गिरफ्त में एक परिवार
मोहम्मदी चौक इंद्रा नगर का रहने वाला मल्लू पांच बच्चों का पिता है- दो बेटे और तीन बेटियां। परिवार वालों का कहना है कि नशे की हालत में वह घर में तांडव मचाता है। कभी बेटियों को तो कभी पत्नी और बेटों को निशाना बनाता है। तंग आकर परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी। थाने में पुलिस ने उसे नशा छोड़ने की सलाह दी और राजकीय नशा मुक्ति केंद्र भेजने की बात कही। मगर मल्लू इसके लिए तैयार नहीं हुआ। उसने मिन्नतें कीं कि उसे जेल भेज दिया जाए, ताकि कुछ दिन बाद छूटकर वह फिर अपनी दुनिया में लौट सके।
पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करा दिया।
--Advertisement--