img

Up Kiran, Digital Desk: देवभूमि में UKSSSC पेपर लीक मामले ने तहलका मचा दिया है। बेरोजगार युवाओं ने सड़कों पर प्रदर्शन कर सरकार और आयोग के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई। बेरोजगार संघ ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस भी मामले की जांच में सक्रिय है और अब तक कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं।

पुलिस की जांच में सबसे पहले एक कैंडिडेट खालिद का नाम सामने आया है। आयोग ने अपनी जांच में पाया कि खालिद ने UKSSSC परीक्षा के लिए चार अलग-अलग पहचान के साथ आवेदन किए थे। इन आवेदन पत्रों में पिता का नाम, मोबाइल नंबर और फोटो भी अलग-अलग दर्ज थे। यह तथ्य आयोग के लिए आश्चर्यजनक था।

एसके बर्नवाल, यूकेएसएसएससी के सचिव ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच करने पर पता चला कि खालिद ने यह सब इसलिए किया ताकि वह उस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सके जहां नकल की व्यवस्था थी। इसके बाद पुलिस ने हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र से खालिद की बहन साबिया को गिरफ्तार किया है। खालिद की दूसरी बहन हिना से भी पूछताछ की गई है। हिना ने पुलिस को बताया कि खालिद ने पहले ही घर में कहा था कि उसने कई फॉर्म भरे हैं ताकि परीक्षा केंद्र को लेकर नकल की योजना को अंजाम दिया जा सके।

अभी पुलिस खालिद की तलाश में है। जांच की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जया बलूनी को सौंपी गई है। उनकी टीम मामले की कड़ियां जोड़कर साजिश के पूरे तार खोज रही है। इस मामले से जुड़े हर पहलू पर कड़ी नजर रखी जा रही है।