Up Kiran, Digital Desk: अमेरिकी सरकार पर पिछले कुछ दिनों से मंडरा रहा गवर्नमेंट शटडाउन (सरकारी कामकाज ठप होना) का बड़ा खतरा फिलहाल टल गया है. अमेरिकी संसद के निचले सदन, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (House of Representatives) ने एक अहम बिल पास कर दिया है, जिससे सरकारी विभागों को कामकाज जारी रखने के लिए जरूरी फंड मिल सकेगा.
सदन से मंजूरी मिलने के बाद इस बिल को अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास उनके हस्ताक्षर के लिए भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति जल्द ही इस पर हस्ताक्षर कर देंगे, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा और शटडाउन का संकट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
क्या है यह पूरा मामला?
अमेरिका में सरकारी विभागों को चलाने के लिए संसद से फंडिंग बिल पास कराना जरूरी होता है. अगर सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच इस बिल पर सहमति नहीं बन पाती और समय-सीमा खत्म हो जाती है, तो गैर-जरूरी सरकारी कामकाज बंद कर दिया जाता है. इसे ही 'गवर्नमेंट शटडाउन' कहते हैं. इस बार भी सरकार और विपक्ष के बीच बजट को लेकर कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पा रही थी, जिसके चलते शटडाउन की नौबत आ गई थी.
क्या होता अगर शटडाउन हो जाता?
लाखों सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन के घर बैठना पड़ता. राष्ट्रीय पार्क, म्यूजियम जैसे कई सार्वजनिक स्थान बंद हो जाते. पासपोर्ट और वीजा जैसी कई सरकारी सेवाओं पर भी बुरा असर पड़ता. इसका सीधा असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर पड़ता, जिससे पूरी दुनिया में एक नकारात्मक संदेश जाता.
आगे क्या होगा?
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट (संसद के दोनों सदन) से बिल पास होने के बाद अब सबकी निगाहें व्हाइट हाउस पर टिकी हैं. राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर करते ही यह संकट कुछ समय के लिए टल जाएगा. हालांकि, यह एक अस्थायी फंडिंग बिल है. इसका मतलब है कि सरकार को कुछ हफ्तों या महीनों बाद एक बार फिर स्थायी बजट के लिए संसद में मशक्कत करनी पड़ेगी. लेकिन फिलहाल, इस बिल ने देश को एक बड़े आर्थिक संकट से बचा लिया है.
_1514832823_100x75.jpg)
_60605207_100x75.jpg)

_702303286_100x75.jpg)
