_104340434.png)
Up Kiran , Digital Desk: बिहार के रोहतास जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। नौहट्टा थाना क्षेत्र के नवारा गांव के पास सोन नदी में नहाने के दौरान तीन लोग डूब गए। ये सभी एक महिला के अंतिम संस्कार में भाग लेने काजीपुर गांव से नवारा घाट पहुंचे थे। मृतकों में पिता-पुत्र समेत एक अन्य युवक शामिल है, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर है।
नहाते वक्त गहरे पानी में गए और डूबे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, काजीपुर गांव के कुछ लोग नवारा गांव के सोन घाट पर उदय शर्मा की माता के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। अंतिम संस्कार से पहले घाट पर नहाने के दौरान तीन लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। देखते ही देखते तीनों पानी में समा गए।
डूबने वालों में 65 वर्षीय नागेश्वर शर्मा, उनका 20 वर्षीय पुत्र रंजन शर्मा और सत्येंद्र शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र रितेश शर्मा शामिल हैं।
शोक की जगह मचा कोहराम
जहां एक ओर घाट पर शव का अंतिम संस्कार होना था, वहीं अचानक हुए इस हादसे से माहौल पूरी तरह मातमी हो गया। मृतकों की चीख-पुकार और परिजनों के विलाप ने पूरे घाट को गमगीन कर दिया। उपस्थित लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ग्रामीण तुरंत डूबे लोगों को बचाने दौड़े, मगर तब तक देर हो चुकी थी।
प्रशासन मौके पर, खोज जारी
घटना की जानकारी मिलते ही नौहट्टा पुलिस और अंचलाधिकारी (सीओ) घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है, मगर खबर लिखे जाने तक तीनों शव बरामद नहीं किए जा सके थे।
पुलिस ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
--Advertisement--