img

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के रामपुर स्टेशन पर एक मेगा ब्लॉक का आयोजन 16 मई को किया जाएगा। इस ब्लॉक का कार्यकाल सवेरे 7 बजे से दोपहर 1.40 बजे तक होगा, जिसके दौरान रामपुर स्टेशन यार्ड में 6 घंटे 40 मिनट तक काम चलेगा। इस कार्य के चलते कई ट्रेनों के शेड्यूल चेंज कर दिया गया है। तो आईये जानते हैं कौन कौन सी हैं वो ट्रेनें-

बरेली जंक्शन से होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 13152 सियालदह एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15652 लोहित एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 15910 अवध असम एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 22454 मेरठ-लखनऊ सहित अन्य रेलगाड़ियों को 240 मिनट रिशेड्यूल कर चलेंगी।

तो वहीं इज्जतनगर रेल मंडल की कई गाड़ियां भी प्रभावित होंगी। गाड़ी नंबर 15036 काठगोदाम-नई दिल्ली, रेल संख्या 25036 रामनगर-मुरादाबाद, गाड़ी संख्या 05331-05332 लालकुआं-मुरादाबाद-लालकुआं, 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम आदि रेलगाड़ियां हैं।

जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद-लालकुंआ पैसेंजर कैंसिल रहेगी, जबकि नई दिल्ली से काठगोदाम शताब्दी का मार्ग बदलेगा। जम्मूतवी-कोलकाता गाड़ी नंबर 13152 सियालदह एक्सप्रेस 15 मई को जम्मू से चार घंटे लेट चलेगी। गाड़ी संख्या 15652, 15036 और 15910 देर से चलेंगी। 

--Advertisement--