img

Up Kiran, Digital Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक पर चीन के साथ हुए समझौते की घोषणा की है। यह फैसला अमेरिकी युवाओं और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि लंबे समय से इस ऐप को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। हालांकि चीन की ओर से इस पर अभी कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं आई है।

टिकटॉक को लेकर नया समझौता

ट्रंप ने बताया कि अमेरिका ने एक "विशेष कंपनी" के साथ टिकटॉक से जुड़े मुद्दे पर सहमति बना ली है। यह वही ऐप है जिसे देश के युवा बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करते हैं और उसके भविष्य को लेकर चिंतित थे। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस समझौते से युवाओं की चिंता कम होगी और वे इस फैसले से बेहद खुश होंगे।

शी जिनपिंग से होने वाली बातचीत

अपने संदेश में ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि वह शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच यूरोप में हुई हालिया व्यापारिक बैठक सकारात्मक रही और अब यह साझेदारी आगे भी मजबूत रह सकती है।

युवाओं के बीच टिकटॉक की लोकप्रियता

टिकटॉक ने अमेरिका में तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। यह चीनी उद्यमी झांग यिमिंग की कंपनी बाइटडांस द्वारा विकसित ऐप है जिसने विशेषकर युवाओं को आकर्षित किया है। इसके बावजूद अमेरिकी अधिकारियों ने बार-बार ऐप की चीनी पृष्ठभूमि को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि चीन के कानून कंपनियों को उपयोगकर्ताओं का डेटा सरकार को साझा करने के लिए बाध्य कर सकते हैं।

चीन की चुप्पी बरकरार

अब तक चीन ने ट्रंप की इस घोषणा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच होने वाली बातचीत इस दिशा में और स्पष्टता ला सकती है।