
US China Ties: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में वापसी के बाद से ही चीन के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए कई आक्रामक फैसले लिए हैं। उनकी टैरिफ और व्यापार नीतियों की धमक अब हकीकत में बदलती दिख रही है। इसका ताजा उदाहरण पनामा नहर पर चीन की पकड़ को कमजोर करना है।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी निवेश कंपनी BlackRock और स्विस निवेशकों का एक समूह हॉन्गकॉन्ग की CK Hutchison कंपनी से पनामा नहर के दोनों प्रवेश बिंदुओं पर मौजूदा प्रमुख बंदरगाहों का नियंत्रण खरीदने जा रहा है। इस डील की कीमत 22.8 बिलियन डॉलर आंकी जा रही है।
ये डील अमेरिका के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रही है, क्योंकि इससे पनामा नहर पर चीन की पकड़ कमजोर होगी और अमेरिका अपनी स्थिति मजबूत कर लेगा।
पनामा नहर अटलांटिक एवं प्रशांत महासागर को कनेक्ट वाला विश्व का सबसे अहम व्यापार मार्ग है। प्रति वर्ष 12,000 से अधिक जहाज इस नहर से गुजरते हैं और ये 170 देशों के 1,920 बंदरगाहों को जोड़ता है। मगर सबसे अहम बात ये है कि नहर से गुजरने वाले 75% जहाज या तो अमेरिका जा रहे होते हैं या वहां से निकल रहे होते हैं। ऐसे में इस क्षेत्र पर नियंत्रण अमेरिका के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत होगी।
पहले होता था चीन को फायदा और अब होगा अमेरिका को
पहले पनामा नहर के प्रवेश द्वार पर स्थित प्रमुख बंदरगाहों का संचालन CK Hutchison कर रही थी, जिसे चीन समर्थित माना जाता है। अब ब्लैकरॉक और स्विस निवेशकों के इस सौदे के बाद बंदरगाहों का संचालन अमेरिकी कंपनियों के हाथ में चला जाएगा। नतीजा: अमेरिका अब इस महत्वपूर्ण जलमार्ग पर अपनी पकड़ मजबूत करेगा और चीन के प्रभाव को कम करेगा।