img

छत्तीसगढ़ में ईवीएम पर खूब सवाल-जवाब और हंगामा चल रहा है. देश में लोकसभा इलेक्शन के नतीजे 4 जून को घोषित होने वाले हैं. लोकसभा इलेक्शन के नतीजों से पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस शंका का दूर करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने जनहित याचिका दायर कर ये मांग की थी. वहीं इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और बीजेपी के नेता अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इलेक्शन के साथ ही कांग्रेस भी हार का बहाना ढूंढने लगी है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम चरण में विपक्षी गठबंधन का सफाया होता दिख रहा है. इसके साथ ही उन्होंने ईवीएम पर सवालिया निशान उठाए जाने को लेकर कहा कि कोर्ट ने साफ कर दिया है कि ईवीएम से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि विपक्ष लोकतंत्र को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी निरंतर हार का बहाना ढूंढ रहे हैं। इसलिए ये लोग ईवीएम में गड़बड़ी का सहारा ले रहे हैं।‌ 

--Advertisement--