img

पेट के अंदर छिपाकर विदेश से 25 लाख रुपए का सोना ला रहे दो लोगों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। रामपुर के रहने वाले दोनों स्मगलर कस्टम विभाग को चकमा देकर गाजियाबाद के बस स्टैंड पर पहुंच गए, जहां उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। डॉक्टरों की टीम तस्करों के पेट से सोना निकालने में जुटी है।

एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने बताया कि मुखबिर ने क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी को जानकारी दी थी कि दो तस्कर सऊदी अरब से सोने की स्मगलिंग कर रहे हैं। तस्कर मुंबई और दिल्ली होते हुए गाजियाबाद आने वाले हैं।

तस्करों के पास दो दो सौ ग्राम सोना बताया गया था। मुखबरी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने नाकाबंदी करते हुए दोनों लोगों को सिहानी गेट थानाक्षेत्र स्थित बस अड्डे से अरेस्ट कर लिया।

अफसर ने बताया कि ये लोग वीजा पर सऊदी अरब गए थे। वहां गोलियों की तरह दो सौ-दो सौ ग्राम सोना खरीदा और भारत लौटते समय विमान में बैठने के दौरान ही पानी से उन को निगल लिया। 

--Advertisement--