Up Kiran, Digital Desk: आगरा के सदर थाना क्षेत्र में एक ऐसी चौंकाने वाली कहानी सामने आई है जिसमें पति पर आरोप है कि वह काला जादू और तंत्र विद्या से महिलाओं को अपने वश में कर लेता है। पीड़िता ने बताया कि पहले तो उसकी अपनी छोटी बहन उसके जाल में फंस गई और अब एक दूसरी शादीशुदा महिला को घर में बसा लिया है।
दस साल पुरानी शादी हुई तार-तार
महिला की शादी करीब दस साल पहले हाथरस के एक गांव के राजेंद्रपाल से हुई थी। शुरू से ही राजेंद्रपाल जादू-टोने और मंत्र-तंत्र में लगा रहता था। इसी विद्या से उसने ना सिर्फ अपनी साली को फांस लिया बल्कि उसके साथ अवैध संबंध भी बना लिए। जब पत्नी ने विरोध किया तो 16 मार्च को उसे और बच्चों को बुरी तरह पीटा और घर से बाहर निकाल दिया।
अब घर में विराजमान है दूसरी महिला
राजेंद्रपाल ने बेघर हुई पत्नी को धमकी दी कि कोई भी मदद करेगा तो जान से मार देगा। इधर वह खुलेआम दूसरी महिला को पत्नी बनाकर घर में रख रहा है। हैरानी की बात यह है कि वह महिला पहले से ही किसी और के साथ कोर्ट मैरिज कर चुकी है।
डर के साए में जी रही है मां और बच्चे
घर से निकाली गई महिला और उसके बच्चे अब रिश्तेदारों के यहां डरे-सहमें दिन काट रहे हैं। पति की लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों से पूरी तरह दहशत में हैं। आखिरकार हिम्मत जुटाकर महिला सदर थाने पहुंची और पूरी आपबीती सुनाई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
महिला की तहरीर पर राजेंद्रपाल के खिलाफ मारपीट, धमकी, घर से निकालने और आपराधिक साजिश का केस दर्ज हो गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश तेज कर दी है। पीड़िता ने बच्चों समेत अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
_1709968371_100x75.png)
_1958756275_100x75.png)
_1083699026_100x75.png)
_2123870881_100x75.jpg)
_1972792931_100x75.jpg)