लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर में रोजगार व स्वरोजगार की संभावनाएं सर्वाधिक हैं। इसके तहत बड़ी संख्या में लोगों को लोन दिया गया है। सीएम योगी ने कहा कि वित्त वर्ष समापन से पहले लोन वितरण कार्यक्रम गत वर्ष की तुलना में दो गुना है और पिछले सात वर्ष में दस गुना ज्यादा लोन बांटा गया है। योगी ने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान और एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत टूल किट दिए गए हैं। प्यह प्रदेश की उन्नति का सटीक संकेतक हैं।
सीएम योगी बुधवार को योगी एमएसएमई क्षेत्र के विस्तार हेतु 30,826 करोड़ के मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के संभावना वाला सबसे बड़ा क्षेत्र बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने एमएसएमई सेक्टर में पहली बार प्राइवेट औद्योगिक पार्कों का विकास किया है। सीएम नई कहा कि उत्तर प्रदेश के बारे में जो धारणा थी उसे धीरे-धीरे खत्म किया है। अब हमारा काम ही जवाब दे रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी देश का पहला राज्य है जिसने अपनी एमएसएमई यूनिट को पांच लाख रुपये तक की सुरक्षा दी है। एमएसएमई सेक्टर में अभी तक 40 लाख इकाइयों का पंजीकरण इस योजना के तहत हो चुका है। सीएम योगी ने कहा कि अगर आपके पास एमएसएमई का बेस है, प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है और लैंड बैंक है तो दुनिया की कोई भी ताकत आप को आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती। प्रदेश में 40 लाख करोड़ का निवेश आना इसी बात का सबूत है।
सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा का माहौल बनाने के साथ ही लैंड बैंक और पॉलिसी बनाना हमारा दायित्व था। इसके साथ ही बैंकर्स की उदारता का भी यूपी के विकास में अहम योगदान है। अब उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा लोन बांटने वाला राज्य बन गया है। सीएम ने कहा कि जिस रफ्तार से उत्तर प्रदेश बढ़ रहा है, अगर यह रफ्तार जारी रही तो दुनिया की कोई भी ताकत प्रदेश को 10 खराब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से नहीं रोक सकती।
_11096076_100x75.jpg)
 (1)_636487358_100x75.jpg)
_1871479921_100x75.png)
 (1)_153596001_100x75.jpg)
_2045567479_100x75.png)