
train news today: रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी! लखनऊ और छपरा के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। ये रेल 27 मार्च 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी और यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव देगी। हफ्ते में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) चलने वाली ये रेल कुल 27 चक्कर लगाएगी। ये उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी।
ये सेमी-हाईस्पीड ट्रेन लखनऊ से सुल्तानपुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी और सुरेमनपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर छपरा पहुंचेगी। वापसी में भी यह इन्हीं स्टेशनों पर रुकेगी। लखनऊ से ट्रेन दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी और रात 9:30 बजे छपरा पहुंचेगी। वहीं, छपरा से यह रात 11 बजे चलेगी और अगली सुबह 6:30 बजे लखनऊ वापस आएगी। यह समय-सारिणी व्यस्त यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है, जो दिन में काम निपटाकर रात की यात्रा पसंद करते हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी आधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती है और ये ट्रेन भी उससे अलग नहीं होगी। इसमें चेयर कार और एग्जिक्यूटिव चेयर कार की सुविधा उपलब्ध होगी। चेयर कार का किराया 1780 रुपये और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 3125 रुपये निर्धारित किया गया है। खास बात ये है कि अब यात्रियों को रेलगाड़ी में भोजन खरीदने का विकल्प भी मिलेगा। भले ही उन्होंने टिकट बुकिंग के दौरान भोजन का चयन न किया हो। ये यात्रियों के लिए एक नई सहूलियत लेकर आया है।
--Advertisement--