_1888099854.png)
मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा गांव (मेरठ) में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां एक युवक की हत्या के बाद उसके शव की जलती चिता पर तंत्र क्रिया करते हुए तीन लोगों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। आरोपित चिता की आग पर चावल पकाते भी पाए गए। इस दृश्य को देख गांव के लोग भड़क उठे और उन्होंने आरोपितों की जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस ने उन्हें कब्जे में लिया।
हत्या और शव की चिता तक पहुंची तनाव की कहानी
32 वर्षीय गजेंद्र, जो दिल्ली के खजूरी में रहता था, कुछ दिन पहले युवकों से विवाद में फंस गया था। गुरुवार को उसकी हत्या कर शव दो किलोमीटर दूर फेंक दिया गया। शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया। रात को ही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। जैसे ही परिवार और ग्रामीण वापस लौटे, कुछ लोग श्मशान में तंत्र क्रिया करते पाए गए।
ग्रामीणों ने पकड़ा तांत्रिकों का कारनामा
जब ग्रामीण श्मशान पहुंचे तो देखा कि गांव के ही बलजीत अपने साथियों के साथ चिता से अधजले अंग निकाल रहे थे और आग में चावल पका रहे थे। इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ लिया और उन्हें कड़ी फटकार लगाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपितों को थाने ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शुरू की जांच, परिवार ने दी तहरीर
मृतक के परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुंडाली थाना प्रभारी रामगोपाल सिंह ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई होगी। ग्रामीण भी इस मामले में न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।