
Violence-vandalism by lawyers in Ajmer: अजमेर में शुक्रवार को अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के विरोध में भारी हिंसा और तोड़फोड़ हुई। गुस्साए वकीलों ने सिटी स्क्वॉयर, मीराज मॉल और अन्य बाजारों में खूब बवाल काटा। पुलिस हालात को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हुई और प्रदर्शनकारियों ने जहां भी दुकानें या संस्थान खुले पाए, वहां हमला कर तोड़फोड़ की।
आठ मार्च को अजमेर सहित पुष्कर, नसीराबाद और ब्यावर पूरी तरह बंद रहे। वकीलों ने मृतक अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की। परिजनों ने प्रशासन से साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
ऐसे भड़की हिंसा
गुस्साए वकीलों ने दुकानों, होटलों और शराब ठेकों को निशाना बनाया। पुष्कर रोड और सिने वर्ल्ड स्थित शराब ठेकों में भी हंगामा हुआ। हालांकि, कुछ वकीलों ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, मगर हालात बेकाबू हो गए।
बता दें कि बीती 2 मार्च को सीनियर एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया की कुछ बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मामला पुष्कर का है, जहां जाखेटिया के घर के पास स्थित एक शराब ठेके पर कुछ युवक नशे में धुत होकर डीजे बजा रहे थे और सड़क पर नाच रहे थे। अधिवक्ता जाखेटिया ने इस पर आपत्ति जताई, जिससे गुस्साए नशे में धुत बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
--Advertisement--