img

उत्तरकाशी में महापंचायत की तैयारी जारी है, हिंदूवादी संगठनों ने पंद्रह जून को बुलाई महापंचायत। तो वहीं मुस्लिम संगठनों ने अठारह जून को बुलाई महापंचायत।

महापंचायत को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।  प्रशासन आयोजकों को समझाने में जुटा है। उत्तराखंड में दो दो महापंचायत हो रही है।

एक मुस्लिम संगठन महापंचायत कर रहा है तो दूसरा हिंदू संगठन महापंचायत कर रहा है। हिंदू संगठन की महापंचायत उत्तरकाशी के पुरोला में पंद्रह जून को होने वाली है तो उसी तरह दूसरी महापंचायत अठारह जून को देहरादून केइसी ग्राउंड में मुस्लिम संगठन कर रहे हैं।

दरअसल मुस्लिम संगठनों का कहना है कि जो लव जिहाद चल रहा है या फिर जो लगातार पुरोला में लोगों को हटाया जा रहा है। वो लोगों से अपील करना चाहते हैं, शांति की अपील कर रहे हैं।

वहीं हिंदू संगठनों का कहना है कि जिस तरीके से लव जिहाद चल रहा और छोटी और नाबालिग बच्चियों को फुंसलाकर पुलिस लाकर भगाया जा रहा है तो उसके विरोध में कर रहे हैं।

हालांकि प्रशासन चाहे वो देहरादून जिला प्रशासन हो या फिर उत्तरकाशी जिला प्रशासन हो, दोनों ही प्रशासन मुस्लिम संगठन और हिंदू संगठनों को समझा रहे हैं। दोनों का ये कहना है कि वो लोगों के बीच में जागरूक ला रहे हैं, फैला रहे हैं। लोगों को समझा रहे हैं कि इस तरह की जो हरकतें है वो दोनों ही धर्मों के लिए ठीक नहीं है।

--Advertisement--