_2051260674.png)
Up Kiran, Digital Desk: 23 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई केसरी वीर—एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म जिससे दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं। फिल्म में सुनील शेट्टी जैसे वेटरन एक्टर और लंबे समय बाद वापसी कर रहे सूरज पंचोली जैसे चेहरे थे। निर्देशन की कमान संभाली थी प्रिंस धीमान ने। मगर अफसोस दर्शकों की उम्मीदों और सिनेमाघरों की रौनक के बीच केसरी वीर कहीं गुम हो गई।
बंपर ओपनिंग की आस मगर हकीकत चौंकाने वाली
जब कोई बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म सिनेमाघरों में उतरती है तो उम्मीद की जाती है कि वो ओपनिंग डे पर धमाल करेगी। मगर केसरी वीर के साथ उल्टा हुआ। पहले दिन का कलेक्शन रहा महज़ 25 लाख रुपये दूसरे दिन थोड़ी सी बढ़त के साथ 31 लाख और तीसरे दिन भी कुछ खास कमाल नहीं—महज 32 लाख रुपये।
तीनों दिनों का कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 88 लाख तक ही सिमट गया है। और अब माना जा रहा है कि वीक डेज़ में ये फिल्म और भी नीचे जा सकती है।
फिल्म की कहानी में दम नहीं
केसरी वीर की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी स्क्रिप्ट और इमोशनल कनेक्ट है। फिल्म एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसमें एक्शन सीन्स भरपूर हैं। सुनील शेट्टी अपने पुराने दमदार अवतार में हैं और सूरज पंचोली ने भी पूरी मेहनत की है मगर दर्शक कहानी से जुड़ नहीं पा रहे हैं।
इतिहास और एक्शन का मेल अगर भावनाओं से ना जुड़ पाए तो वो सिर्फ शोर बनकर रह जाता है—और शायद यही इस फिल्म के साथ हो रहा है।
सूरज पंचोली की वापसी रही फीकी
सूरज पंचोली काफी समय बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं। मगर उनकी वापसी को लेकर जो उम्मीदें थीं वो पूरी नहीं हो सकीं। फैंस का रिस्पॉन्स साफ है—सिर्फ ग्लैमर और एक्शन से आज के दर्शकों को थिएटर तक खींचना आसान नहीं है। उन्हें कहानी चाहिए जुड़ाव चाहिए और केसरी वीर वो देने में नाकाम रही है।
रिलीज डेट बनी सिरदर्द
23 मई को कई फिल्में रिलीज हुईं—और ऐसे में केसरी वीर को तगड़ा कंपीटिशन मिला। मल्टीप्लेक्स कल्चर में जब दर्शकों के पास चुनने के लिए बेहतर कंटेंट हो तो औसत फिल्मों को जगह मिलना मुश्किल हो जाता है। शायद मेकर्स ने रिलीज डेट का चयन गलत समय पर कर लिया।
--Advertisement--