_41646772.png)
Up Kiran, Digital Desk: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। भारत में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4300 के पार हो गई है। 19 मई तक एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या सिर्फ 257 थी। क्या वैक्सीन ले चुके लोगों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है? ये सवाल अब लोगों के मन में है। NDTV से बातचीत करते हुए डॉ. संदीप नायर ने इस सवाल का जवाब दिया है।
डॉ. संदीप नायर ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद इसका मतलब ये नहीं है कि आपको कोरोना वायरस नहीं होगा, लेकिन ये आपको कोरोना के गंभीर रूप से जरूर बचाएगी। वैक्सीन लेने का मतलब ये नहीं है कि आप कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतना बंद कर दें। जैसे हम हेलमेट पहनने के बाद भी आराम से बाइक चलाते हैं, स्टंट नहीं करने लगते। वैसे ही वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए हमें तीन जरूरी बातें हमेशा याद रखनी चाहिए- हाथ साफ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना। हमें ये तीन बातें नहीं भूलनी चाहिए और चौथी चीज है वैक्सीनेशन। इसके जरिए हमने कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है। डॉ. नायर ने कहा कि जब आप एक वैक्सीन लेते हैं और फिर दूसरी लेते हैं तो एक लेवल बनता है, फिर जैसे ही वह कम होता है तो तीसरा टीका दिया जाता है ताकि वह लेवल बना रहे। उस समय हर जगह वैक्सीनेशन उपलब्ध था।
भारत में भी कोरोना का एक नया वैरिएंट सामने आया है और इसका नाम XFG है। यह नया वैरिएंट इंसानों के सबसे मजबूत इम्यून सिस्टम को भी चकमा देने में सक्षम है। XFG वैरिएंट में कुल चार म्यूटेशन हैं। इसलिए यह दूसरे वैरिएंट के मुकाबले तेजी से फैल रहा है। कहा जा रहा है कि इस कोरोना वैरिएंट का पहला मरीज कनाडा में मिला था, लेकिन इसका संक्रमण दूसरे देशों में फैल चुका है और अब भारत में भी है। हालांकि डॉक्टरों ने कहा है कि यह नया वैरिएंट ज्यादा चिंताजनक नहीं है, इसके कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं।
--Advertisement--