रेलवे से जुड़ी हर व्यक्ति जानता है कि रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगता है। यह सवाल आपके मन में भी आया होगा। जब हम देखते हैं कि बारिश और धूल से लोही की चीजें आसानी से जंग का शिकार हो जाती हैं तो रेलवे ट्रैक में जंग क्यों नहीं लगता है? आईये जानते हैं-
रेलवे ट्रैक का स्ट्रक्चर बनाने के लिए मैंग्नीज स्टील या रेल स्टील का इस्तेमाल किया जाता है। ये स्टील अधिकतर इस्पात के फर्मों से आता है। रेल के बारे में दुनिया भर में लोग जानते हैं कि इसे बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है और यह सभी मौसमों में काम करता है।
सच यह है कि रेल लाइन्स पर उच्च गुणवत्ता वाले स्टील की वजह से उस पर जंग नहीं लगता है। जब वर्षा होती है तो पानी सीधे रेल लाइन्स के ऊपर से निचले भागों तक बहता है, इससे रेल के स्टील सतह को जंग से बचाया जाता है।
आसान शब्दों में समझे तो ट्रैक को खास तरह के स्टील से बनाया जाता है. जिसे मैंग्नीज स्टील कहते हैं. इसमें 12 फीसद मैंग्नीज और 0.8 फीसदी कार्बन होता है. पटरी में ये मैटल्स के होने के कारण इसपर आयरन ऑक्साइड नहीं बनता और पटरियां जंग से सुरक्षित रहती हैं।
--Advertisement--