Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। रात के वक्त अब रजाई-कंबल की जरूरत महसूस होने लगी है। अगर यही रफ्तार रही, तो जल्द ही यूपी ठंड की चपेट में आ जाएगा।
कानपुर बना सबसे ठंडा शहर
प्रदेश में इस समय सबसे कम तापमान कानपुर में दर्ज किया गया है। बीते रविवार को शहर ने सीजन का सबसे ठंडा दिन देखा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो अक्टूबर के हिसाब से काफी कम है।
गरम कपड़े निकलने लगे, रातों में सिहरन
ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है। खासकर रात में ठंड का असर साफ महसूस किया जा सकता है। लोगों ने पंखे बंद कर दिए हैं और अब हल्की रजाई या स्वेटर पहनना शुरू कर दिया है।
अगले 5 दिन रहेंगे बिल्कुल साफ
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले 5 दिनों तक यूपी में मौसम शुष्क और साफ रहने वाला है। न पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना है और न ही पश्चिमी हिस्से में। सभी 75 जिलों में आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप खिली रहेगी।
_1251310932_100x75.jpg)
_1154588006_100x75.jpg)
_884485406_100x75.jpg)
_1545326548_100x75.jpg)
_1080068194_100x75.jpg)