img

(कीर्तिमान)

भारत के गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर स्टार नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। रविवार देर रात हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीत लिया है। नीरज के इतिहास रचने पर पूरे देश भर में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत तमाम खेल से जुड़ी हस्तियों ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। ‌नीरज ने पहला थ्रो जरूर फाउल किया था, लेकिन दूसरे ही थ्रो में 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड अपने नाम कर लिया। 

पूरे मैच में इससे आगे कोई भी एथलीट भाला नहीं फेंक सका। वह एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं, जबकि यह तीसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने सिल्वर जीता था, जबकि लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यह चैंपियनशिप 1983 से हो रही है और पहली बार किसी भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। पाकिस्तानी थ्रोअर अरशद नदीम 87.82 मीटर (सीजन बेस्ट) के साथ दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने यह तीसरे अटेम्प्ट में आंकड़ा छुआ था। इसके साथ ही जूलियन नीचे खिसक गए क्योंकि 5वें राउंड में चेक रिपब्लिक के याकूब वेदलेच ने 86.67 मीटर का थ्रो किया था और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे। 

अरशद ने आगे निकलने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह चौथे राउंड में 87.15 मीटर और छठे राउंड में 81.86 मीटर का ही थ्रो कर सके। उनका 5वां अटेम्प्ट फाउल रहा। बता दें कि नीरज पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर चुके हैं। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा। जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज के अलावा भारत के डीपी मनु और किशोर जेना भी मेडल के लिए उतरे थे। मगर किशोर पांचवें और मनु छठे नंबर पर रहे। पिछली वर्ल्ड चैम्पियनशिप इसी साल अमेरिका में हुई थी, जिसमें नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था और वह इस बार यहां गोल्ड के दावेदारों में शुमार थे। उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर इस बार गोल्ड अपने नाम किया। 

इसी के साथ नीरज ने ओलंपिक और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप दोनों में गोल्ड जीतने वाले भारतीय दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वहीं नीरज के पानीपत जिले के गांव खंडरा में उनके प्रदर्शन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह रहा। ग्रामीणों का भी मैच से पहले ही मानना था कि इस बार फिर से गांव का बेटा भाला फेंक स्वर्ण जीतकर लाएगा। नीरज के जीतते ही गांव में भी दिवाली जैसा माहौल हो गया।

--Advertisement--