img

Up Kiran, Digital Desk:अगर आप कार प्रेमी हैं तो लग्ज़री ब्रांड्स जैसे रोल्स-रॉयस, लेम्बोर्गिनी, फेरारी या रेंज रोवर का मालिक बनने की ख्वाहिश जरूर की होगी। मगर इन गाड़ियों की कीमत आम इंसान की पहुंच से कहीं ऊपर होती है। लेकिन पुणे के मशहूर उद्योगपति और अरबपति कार कलेक्टर याहान पूनावाला इस दुनिया को कुछ अलग ही तरीके से जीते हैं। उनके पास न सिर्फ एक-दो, बल्कि 22 से ज्यादा रोल्स-रॉयस कारें खड़ी हैं और यही नहीं, उनकी कलेक्शन में वो रेंज रोवर भी शामिल है जिसमें कभी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ सफर करती थीं।

गैराज या फिर सपनों का महल?

याहान का गैराज किसी लिमिटेड एडिशन शो-रूम से कम नहीं है। यहां हर ब्रांड की सबसे महंगी और दुर्लभ गाड़ियां मौजूद हैं। रोल्स-रॉयस फैंटम VIII EWB, जिसकी कीमत करीब 22 करोड़ रुपये है, उनके पास मौजूद सबसे चर्चित कारों में से एक है। इसके अलावा लेम्बोर्गिनी, फेरारी और बेंटले जैसी सुपर प्रीमियम कारें भी उनकी शान में चार चांद लगाती हैं।

खास पहचान देती है YZP

उनके वाहनों की सबसे खास बात यह है कि हर कार पर YZP – याहान ज़वेरी पूनावाला के शुरुआती अक्षर अंकित रहते हैं। यह न केवल उनकी पहचान को दर्शाता है बल्कि उनके कलेक्शन को व्यक्तिगत स्पर्श भी देता है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि और उपलब्धियां

याहान, पूनावाला समूह के अध्यक्ष जावरे पूनावाला के बेटे हैं। वर्तमान में वे पूनावाला इंजीनियरिंग ग्रुप का नेतृत्व कर रहे हैं और साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से भी जुड़े हुए हैं।
साल 2023 में उन्हें जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में कलेक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिल चुका है। इतना ही नहीं, वे उन 100 लोगों की वैश्विक सूची में शुमार हैं जिनके पास सबसे दुर्लभ और ऐतिहासिक कारों का कलेक्शन मौजूद है।

शौक की शुरुआत और सफर

याहान का यह जुनून 90 के दशक में शुरू हुआ। उनकी पहली कार Chevy थी, जो उन्हें गिफ्ट में मिली थी। शादी के बाद उनके गैराज में एक क्लासिक महाराजा पंचकोट फैंटम 3 जुड़ी और फिर से उनके लग्ज़री कार सफर ने गति पकड़ ली। धीरे-धीरे उन्होंने दुनिया की सबसे अनोखी और दुर्लभ कारों को अपने गैराज में शामिल कर लिया।

कारों से परे लग्ज़री लाइफस्टाइल

याहान पूनावाला सिर्फ कारों तक ही सीमित नहीं हैं। उनके पास प्राइवेट जेट, लग्ज़री हेलिकॉप्टर और मुंबई का 8,500 करोड़ रुपये की कीमत वाला शानदार मेंशन भी है। दिलचस्प बात यह है कि इस आलीशान घर को अब कार और आर्ट म्यूज़ियम में बदलने की तैयारी की जा रही है ताकि दुनिया उनके कलेक्शन का आनंद उठा सके।

--Advertisement--