img

Up kiran,Digital Desk : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी किसी दौरे पर होते हैं, तो उनका अंदाज़ बिलकुल साफ़ होता है - प्रशासन के लिए सख्ती और जनता के लिए नरमी। बरेली में भी उनका यही रूप देखने को मिला, जहाँ उन्होंने एक तरफ अफसरों के पेंच कसे, तो दूसरी तरफ शादी समारोह में पहुँचकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया।

अफसरों को सीधी बात: "एक भी घुसपैठिया बचना नहीं चाहिए"

सर्किट हाउस में पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री का रुख बेहद सख्त था। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा:

  • घुसपैठियों पर ज़ीरो टॉलरेंस: "बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसी जाँच करो कि एक भी घुसपैठिया बचने न पाए।"
  • अपराधियों की खैर नहीं: महिला अपराध और समाज का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती वैसी ही बनी रहनी चाहिए।
  • कानून-व्यवस्था पहली शर्त: उन्होंने साफ़ कहा कि जब कानून का राज होता है, तभी विकास का रास्ता खुलता है।

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी दिया संदेश

CM योगी ने अपने जनप्रतिनिधियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी बात की। उन्होंने कहा कि आपका फीडबैक हमारे लिए बहुत कीमती है। आप लोग जनता के बीच रहते हैं, इसलिए लगातार मिलते-जुलते रहिए और लोगों की समस्याओं को हम तक पहुँचाइए। जब नेता, संगठन और अफसर मिलकर काम करते हैं, तो उसका सीधा फायदा जनता को मिलता है।

ठंड को लेकर दिए ख़ास निर्देश

बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री ने एक बहुत ही मानवीय निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "आप लोग अपने-अपने इलाकों में रैन बसेरों (Night Shelters) पर ख़ास ध्यान दें। खुद जाकर अचानक चेकिंग करें। यह सुनिश्चित करें कि कोई भी गरीब इस ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने पर मजबूर न हो और चौराहों पर अलाव की व्यवस्था हो।"

बैठक के बाद सीधे पहुँचे शादी में

  • बैठक खत्म होते ही वह सबसे पहले बरेली के मेयर उमेश गौतम के घर पहुँचे और उनके बेटे-बहू को शादी की शुभकामनाएं दीं।
  • इसके बाद वह झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आईवीआरआई मैदान पहुँचे और वहाँ भी नवदंपति को अपना आशीर्वाद दिया।

थोड़ी-बहुत नोकझोंक भी हुई

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सर्किट हाउस के बाहर कुछ गहमागहमी भी देखने को मिली। जब पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कुछ बीजेपी नेताओं की गाड़ियों को गेट पर रोक दिया, तो इसे लेकर नेताओं और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक हुई। वहीं, एक महिला अपने पति की इलाज में लापरवाही से हुई मौत की शिकायत लेकर CM से मिलने की ज़िद कर रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे सुरक्षा कारणों से हटा दिया।