img

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक दिन पहले शुक्रवार को प्रदेश के 11 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे। आज एक बार फिर प्रदेश सरकार ने 4 और IPS अफसरों के तबादले कर दिए हैं। शासन की ओर से किए गए ट्रांसफर का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। 

आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता डीजी रूल्स एंड मैनुअल बने है। तनूजा श्रीवास्तव को डीजी विशेष जांच की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पद्मजा चौहान एडीजी फायर सर्विसेज बनी। राजीव मल्होत्रा डीआईजी यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंसेज बने हैं। वही इससे पहले शुक्रवार को जिन आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे उनमें से राजकरन नय्यर को अयोध्या का एसएसपी बनाया गया है। मुनिराज जी को मुरादाबाद का डीआईजी नियुक्त किया गया, मुनिराज जी अब तक अयोध्या में एसएसपी के साथ ही डीआईजी रेंज के पद पर तैनात थे। 

वहीं, मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर को अलीगढ़ का नया डीआईजी बनाया गया। शाहजहांपुर के एसपी एस आनंद को बलिया का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अशोक कुमार मीणा को शाहजहांपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। आशीष श्रीवास्तव को कमिश्नरेट लखनऊ में पुलिस उपायुक्त बनाया गया। 

रवि कुमार को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में उपायुक्त नियुक्त किया गया। शुभम पटेल पुलिस को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई। विकास कुमार पुलिस अधीक्षक फतेगढ़ बनाए गए, भारती सिंह को पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है और आनंद राव कुलकर्णी को पुलिस कमिश्नरेट गौतमबु्द्ध नगर का अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

--Advertisement--