Up Kiran, Digital Desk: योगी आदित्यनाथ ने जो गोली चलाई है उसकी गूंज पूरे यूपी में सुनाई दे रही है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि अब राज्य में एक भी अवैध बांग्लादेशी या रोहिंग्या नहीं रहेगा। बुधवार को सभी जिलों के डीएम और एसपी को सीधा ऑर्डर दे दिया गया। घुसपैठियों को पकड़ो। डिटेंशन सेंटर तैयार करो और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाओ।
ऑर्डर आते ही लखनऊ में ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया। हजरतगंज और कृष्णानगर थाना पुलिस भारी बल के साथ झुग्गी बस्तियों में घुस गई। डालीबाग और ओशो नगर में लोगों के होश उड़ गए। पुलिस ने आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट सबकी जांच की। सवाल पूछे कि कब आए हो? कैसे आए हो? कहां काम करते हो? करीब 300 से ज्यादा लोगों के कागजात जब्त कर लिए गए।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने तो कमाल का प्लान बता दिया। उन्होंने कहा कि महाराज जी का हुक्म सिर माथे। अब इनके बिजली के मीटर उखाड़ देंगे। समरसेबल बंद कर देंगे। पानी का कनेक्शन काट देंगे। जब इनके घर में अंधेरा और प्यास लगेगी तो ये खुद ही बैग उठाकर भाग जाएंगे। कोई जोर जबरदस्ती नहीं करनी पड़ेगी।
बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अभी तक लखनऊ में 50 हजार से ज्यादा अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या को चिह्नित कर लिया है। अब इनके नाम वोटर लिस्ट में भी नहीं जुड़ने देंगे। हर गली मोहल्ले में मुहिम चल रही है।
_26023711_100x75.jpg)
_1838782476_100x75.jpg)
_463390391_100x75.png)
_1018953010_100x75.png)
_1675236544_100x75.jpg)