![img](https://upkiran.org/wp-content/uploads/2025/02/Teacher Student dirty talk Crime News_1859421383.jpg)
Teacher Student dirty talk: बिहार के किशनगंज जनपद से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक शिक्षक पर अपनी ही छात्रा से फोन पर अश्लील बातें करने और उसे गर्लफ्रेंड बनने का प्रस्ताव देने का इल्जाम लगा है।
ये घटना गांव सिंघाड़ी की है। आरोपित शिक्षक विकास कुमार ने छात्रा को फोन पर गंदी बातें कीं और उसे सिलीगुड़ी जाने का ऑफर दिया। जब छात्रा ने इस मामले की शिकायत स्कूल के हेडमास्टर से की, तो मामला डीएम विशाल राज के संज्ञान में आया। डीएम ने इस गंभीर मामले की जांच का आदेश दिया, जिसके बाद डीईओ नासिर हुसैन ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्थलीय जांच करने और रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए डीईओ ने विकास कुमार से स्पष्टीकरण भी मांगा है कि क्यों उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। पीड़ित छात्रा और ग्रामीणों ने आरोपी मॉस्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि शिक्षक विकास कुमार की इस करतूत ने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। बताया जा रहा है कि वह पहले भी कई शिक्षिकाओं को परेशान कर चुका है। एक शिक्षिका ने बताया कि विकास कई बार उसे बेवजह कॉल करके परेशान करता था। जिससे उसे फोन नंबर ब्लॉक करना पड़ा। इसके अलावा ये भी जानकारी मिली है कि विकास ने एक अन्य शिक्षिका को प्रेमजाल में फंसा कर शादी की थी और अब वो छात्राओं को अपना शिकार बना रहा था। वो लालच दे रहा है कि तुम मेरी हो जाओ, मजा करा देंगे। जहां कहोगी घूमने चलेंगे।