बिहार/पटना
पटना से आग लगने का एक ऐसा मामला सामने आया हैं जहां इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। जी हां आपको बताते चलें की बिहार की राजधानी पटना के सिटी इलाके में मंगलवार की सुबह हाईटेंशन तार गिरने की वजह से एक गोदाम और ट्रक में आग लग गई।
हिलाहवाली : सबसे व्यस्त जाने माने रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक मिलने से मचा हड़कम्प, मची भगदड़
इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। पटना सिटी के बाईपास थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के पास हाईटेंशन तार पोल से टूट कर उस वक्त गिरा जब ट्रक में लदा केमिकल पास के गोदाम में उतारा जा रहा था। हाईटेंशन तार के गिरने की वजह से सबसे पहले ट्रक में आग लग गई और केमिकल की वजह से धमाका हुआ।

इसके बाद गोदाम में भी आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि जल्द ही पास के दो अन्य गोदाम भी उसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश होती रही। हालांकि, आग की लपटें तब शांत हुईं जब ट्रक और गोदाम पूरी तरीके से जलकर खाक हो गए।http://www.upkiran.org
_2121881593_100x75.png)
_1485883187_100x75.png)
_1642896366_100x75.png)
_290818037_100x75.png)
_133816879_100x75.png)