जबलपुर। जबलपुर शहर के न्यू लाइफ स्पेशिलिटी हॉस्पिटल (New Life Specialty Hospital) में आग लगने से करीब 10 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं, आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग लगने से अस्पताल में अफरातफरी मच गई।
रेस्क्यू करने गई चार टीम में भी अस्पताल के अंदर फंस गई
घटना की जानकारी देते हुए जबलपुर सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि आग काफी भयानक थी। रेस्क्यू करने गई चार टीम में भी New Life Specialty Hospital के अंदर फंस गई थी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। इधर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजा देना का ऐलान किया है।
#WATCH | Madhya Pradesh: Fire breaks out at Jabalpur Hospital. Further details awaited pic.twitter.com/RdjjqARKIY
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 1, 2022
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि करीब 7 लोगों की मौत हुई है। अस्पताल (New Life Specialty Hospital) में कितने मरीज भर्ती थे इसकी जानकारी अभी कोई नहीं मिल सकी है। वहीं अस्पताल में 100 लोगों का स्टाफ भी मौजूद था। हालांकि कुल कितने लोगों की मौत हुई उस पर अभी भी संशय बना हुआ है।
Sealand: इस देश में रहते हैं सिर्फ 27 लोग, 2 फ्लैट जितनी है जगह
shameful : न इलाज मिला, न शव वाहन, मां की लाश को बाइक पर रखकर 80KM ले गए बेटे
Watch: Video: डांस करते-करते फिसला एक्ट्रेस का पैर, देखें फिर क्या हुआ
IND vs WI :सीरीज के पहले मैच में रोहित ने 44 गेंद पर 64 रन ठोककर अपनी फॉर्म में वापसी के दिए संकेत
--Advertisement--