बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक महिला सिपाही और सिपाही के बीच नजदीकियां बढ़ी तो फिर बातें शुरू हो गईं। फिर सिपाही ने मौका पाकर महिला सिपाही को प्रपोज कर दिया। उसके बाद शादीशुदा महिला सिपाही से शादी करने वादा कर सिपाही ने उसके पति से तलाक करवा दिया। फिर शादी का वादा कर महिला सिपाही के साथ सिपाही ने कई बार रेप किया। पीड़िता ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करवा दिया है जहां पुलिस ने आरोपी सिपाही अतुल को गिरफ्तार कर लिया है।

2020 में कमरे में पहुंचकर किया दुष्कर्म
पीड़िता सिपाही ने सोमवार को महिला थाना पुलिस को बताया कि वह जनपद के एक थाने में तैनात है। उससे थाने में तैनात एक सिपाही अतुल ने जुलाई 2019 से बातें करनी शुरू की थी। एक जनवरी 2020 को सिपाही ने उसको शादी के लिए प्रपोज किया। वह क्षेत्र के एक मकान में किराए पर रहती है। मई 2020 में एक दिन सिपाही ने कमरे में पहुंचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर तो शादी का झांसा देकर आरोपित सिपाही लगातार दुष्कर्म करता रहा।
शादी करने के बहाने होटल में ले जाकर किया दो दिन दुष्कर्म, फिर कहा-जहर खा लो
आठ जनवरी 2021 को शादी करने के बहाने हरिद्वार ले गया और होटल में दो दिन दुष्कर्म किया। शादी किए बगैर ही दस जनवरी को वहां से वापस थाने आ गए थे। फिर उनको जानकारी मिली कि आरोपित सिपाही की किसी युवती से शादी होने वाली है। पता चलने पर आरोपित को शादी के लिए कहा तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। आरोपित ने कहा कि चाहे तो वह जहर खा ले।
सिपाही के कहने पर पति से ले लिया था तलाक
पीड़िता के मुताबिक, आरोपित सिपाही के कहने पर उसने जहर खा लिया था। हालत बिगड़ने पर थाना पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया था, जिससे उसकी जान बची थी। उसकी पहले शादी हो चुकी थी, लेकिन आरोपित सिपाही के कहने पर ही उसने अपने पति से तलाक लिया था। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की।
महिला थाना प्रभारी साक्षी चौहान का कहना है पीड़िता महिला सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित सिपाही को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
_1277947230_100x75.png)
_883657951_100x75.png)
_401327710_100x75.png)
_1109668853_100x75.png)
_1580669359_100x75.png)