दैनिक राशिफल 13 सितंबर (Today Rashifal 13 September)
प्रातःकाल उठते ही सभी के मन में यह आशा होती हैं कि आज का दिन हमारे लिए शुभ रहे व कुछ अनुचित ना हो। इसलिए सभी अपनी राशि के अनुसार आज का राशिफल 13 सितंबर 2023 (Aaj Ka Rashifal 13 September 2023) जानने को उत्सुक होते हैं। आप भी अपनी राशि का दैनिक राशिफल (Today Rashifal 13 September) जानने के बारे में उतना ही उत्सुक होंगे।
इसलिए धर्मयात्रा संस्था प्रत्येक राशि के अनुसार आपके दैनिक जीवन पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों व नक्षत्रों के प्रभावों को ध्यान में रखकर राशिफल का सटीक आंकलन कर आपके सामने रखती हैं। आइए जानते हैं 13 सितंबर 2023 का आज का राशिफल (Today Horoscope In Hindi) प्रत्येक राशि के अनुसार।
आज का राशिफल 13 सितंबर 2023 (Aaj Ka Rashifal 13 September 2023)
यहाँ पर आपको हर दिन का दैनिक राशिफल प्रतिदिन भेजा जाएगा। इसी के साथ धर्म व देश से जुड़ी अन्य जानकारी भी समय-समय पर चित्रों, विडियो व लेख के माध्यम से दी जाती रहेगी।
मेष राशि आज का राशिफल (Mesh Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज के दिन आपको अपने पार्टनर पर अटूट विश्वास दिखाना होगा। कुछ बातें होंगी जो मन को खट्टा करेंगी लेकिन यदि आपने विश्वास बनाए रखा तो यही बाते सब गलतफहमी दूर कर देंगी।
मेष राशि का लकी नंबर (Mesh Rashi Lucky Number Today)
1
मेष राशि का लकी कलर (Mesh Rashi Lucky Colour Today)
गुलाबी
वृषभ राशि आज का राशिफल (Vrishabh Rashi Aaj Ka Rashifal)
किसी अपने के साथ कुछ गलतफहमियां पनपेगी जो कि गंभीर रूप ले सकती हैं। यदि समय रहते स्थितियां नही संभाली तो बात कोर्ट-कचहरी तक भी पहुंच सकती हैं।
वृषभ राशि का लकी नंबर (Vrishabh Rashi Lucky Number Today)
4
वृषभ राशि का लकी कलर (Vrishabh Rashi Lucky Colour Today)
भूरा
मिथुन राशि आज का राशिफल (Mithun Rashi Aaj Ka Rashifal)
आज के दिन बहुत सोच-समझ कर चलना होगा। कई ऐसी स्थितियां आएँगी जब आपके निर्णय निर्णायक होंगे। ऐसे में एक भी गलत निर्णय आपको आगे के लिए दुविधा में डाल सकता हैं।
मिथुन राशि का लकी नंबर (Mithun Rashi Lucky Number Today)
2
मिथुन राशि का लकी कलर (Mithun Rashi Lucky Colour Today)
ग्रे
कर्क राशि आज का राशिफल (Kark Rashi Aaj Ka Rashifal)
दोस्तों में से किसी एक का स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं तथा आपको उसकी सहायता करनी होगी। परिवार के लोगों से सहयोग मिलेगा तथा आप भी उनसे प्रसन्न दिखाई देंगे।
कर्क राशि का लकी नंबर (Kark Rashi Lucky Number Today)
5
कर्क राशि का लकी कलर (Kark Rashi Lucky Colour Today)
महरून
सिंह राशि आज का राशिफल (Singh Rashi Aaj Ka Rashifal)
नौकरी में बदलाव का सोच रहे हैं तो आज का दिन उसके लिए शुभ होगा। इसलिए आज कुछ अच्छी कंपनी में आवेदन करना बेहतर रहेगा। भविष्य को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी।
सिंह राशि का लकी नंबर (Singh Rashi Lucky Number Today)
3
सिंह राशि का लकी कलर (Singh Rashi Lucky Colour Today)
आसमानी
कन्या राशि आज का राशिफल (Kanya Rashi Aaj Ka Rashifal)
किसी पुराने मित्र से मिलना हो सकता हैं। पुरानी यादें ताजा होंगी और आप उसको लेकर भावुक रवैया भी अपना सकते हैं। सभी परिवार वाले आपको लेकर सकारात्मक रुख रखेंगे।
कन्या राशि का लकी नंबर (Kanya Rashi Lucky Number Today)
9
कन्या राशि का लकी कलर (Kanya Rashi Lucky Colour Today)
संतरी
तुला राशि आज का राशिफल (Tula Rashi Aaj Ka Rashifal)
आर्थिक क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा चारों ओर सकारात्मक माहौल बना रहेगा। किसी बात की आशंका मन में तो रहेगी लेकिन कुछ लोगों के साथ के कारण वह दूर हो जाएगी।
तुला राशि का लकी नंबर (Tula Rashi Lucky Number Today)
7
तुला राशि का लकी कलर (Tula Rashi Lucky Colour Today)
हरा
वृश्चिक राशि आज का राशिफल (Vrishchik Rashi Aaj Ka Rashifal)
जिन्हें नौकरी की तलाश हैं वे अपनी नौकरी के लिए चिंता में रह सकते हैं। आज का दिन चिंता और आशंका से भरा हुआ होगा। इसके लिए आप अपने मित्रों से भी बातचीत करेंगे।
वृश्चिक राशि का लकी नंबर (Vrishchik Rashi Lucky Number Today)
8
वृश्चिक राशि का लकी कलर (Vrishchik Rashi Lucky Colour Today)
श्वेत
धनु राशि आज का राशिफल (Dhanu Rashi Aaj Ka Rashifal)
दिन में ही किसी अपने के द्वारा कोई ऐसा समाचार मिलेगा जो मन को आनंदित कर देगा। ऐसे में उत्तेजित होने से बचें क्योंकि आवेश में आकर कुछ ऐसा कह सकते हैं जो किसी को बुरा भी लग सकता है।
धनु राशि का लकी नंबर (Dhanu Rashi Lucky Number Today)
1
धनु राशि का लकी कलर (Dhanu Rashi Lucky Colour Today)
स्लेटी
मकर राशि आज का राशिफल (Makar Rashi Aaj Ka Rashifal)
रिलेशन में रह रहे लोगों के जीवन में कोई समस्या आ सकती हैं तथा किसी तीसरे के द्वारा उसमे दरार डालने का प्रयास किया जाएगा। दोनों के बीच गलतफहमी बढ़ सकती हैं जो आगे के लिए सही नही रहेंगी।
मकर राशि का लकी नंबर (Makar Rashi Lucky Number Today)
6
मकर राशि का लकी कलर (Makar Rashi Lucky Colour Today)
केसरी
कुंभ राशि आज का राशिफल (Kumbh Rashi Aaj Ka Rashifal)
ऑफिस का कोई काम अटक सकता हैं तथा इसको लेकर आपको अपने बॉस से भी डांट पड़ सकती हैं। ऐसे में आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा बात संभलने की बजाए और बिगड़ जाएगी।
कुंभ राशि का लकी नंबर (Kumbh Rashi Lucky Number Today)
4
कुंभ राशि का लकी कलर (Kumbh Rashi Lucky Colour Today)
नीला
मीन राशि आज का राशिफल (Meen Rashi Aaj Ka Rashifal)
रिश्तेदारों का घर में आना हो सकता हैं तथा ज्यादातर समय उनकी आवभगत में ही गुजरेगा। निवेश किये हुए पैसों से लाभ मिलेगा तथा तरक्की देखने को मिलेगी।
मीन राशि का लकी नंबर (Meen Rashi Lucky Number Today)
8
मीन राशि का लकी कलर (Meen Rashi Lucky Colour Today)
पीला
--Advertisement--