Aaj Ka Rashifal : मेष समेत इन राशियों के लोग बहुत बचकर पार करें समय, करें लाल वस्तु का दान

img

Aaj Ka Rashifal Horoscope 30 September 2022 : 30 सितंबर को नवरात्रि का पांचवां दिन है। गुरुवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा।

ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। मंगल वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, शुक्र कन्‍या राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। नीच का चंद्रमा वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र भी नीच के हैं। बुध वक्री हैं। गुरु वक्री हैं मीन राशि में। शनि वक्री हैं मकर राशि में। ग्रहों की स्थिति अच्‍छी नहीं है। यहां पर शुक्र नीच के, चंद्रमा नीच के, वक्री बुध, वक्री गुरु, वक्री शनि, कोई भी ग्रह स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है।

राशिफल-

मेषजोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा मध्‍यम समय कहा जाएगा। हरी वस्‍तु का दान करना और सूर्यदेव को जल अर्पित करना शुभ होगा।

वृषभ-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करते रहें।

कर्क-मन परेशान रहेगा। बहुत ज्‍यादा भावुक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु पास रखें। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

सिंह-घर में थोड़ी कलह मची रहेगी लेकिन भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी भी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। फिर भी आपका एक रौब और रुआब बना रहेगा। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, धन का आवक बढ़ेगा। निवेश करने से बचें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ साबित हो सकता है ये समय। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-सितारों की तरह चमकते रहेंगे। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ अच्‍छी स्थिति बनेगी। जीवन में जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता बनी रहेगी। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा लेकिन अज्ञात भय सताएगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार, संतान बहुत बढ़िया है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कुंभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान भी मध्‍यम है लेकिन व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-जोखिम से उबर चुके हैं। यात्रा में लाभ मिलेगा। धार्मिक बने रहेंगे। प्रेम-संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। पीली वस्‍तु पास रखें।

 

यह भी पढ़ें –Honey Trap : पति ने खुद बनाया वीडियो, ऐसे हुआ रंगदारी रैकेट का भंडाफोड़

कांग्रेसियों के साथ सड़क पर बैठे कमलनाथ, जानें क्या है मामला

jammu and Kashmir: शाह की रैली से पहले दहली घाटी, 8 घंटे में 2 विस्फोट कर आतंकियों ने फैलाई दहशत

Related News