दिवाली के दिन उत्तराखंड की निर्माणाधीन टनल में हुई दुर्घटना में फंसे 41 मजदूरों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। बचाव कार्य का आठवां दिन है और फंसे मजदूरों का सब्र भी जवाब देने लगा है।
टनल में फंसे मजदूर के रेस्क्यू में अभी चार से पांच दिन और लग सकते हैं। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज सवेरे उत्तरकाशी में रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंच सकते हैं।
जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सीएम धामी के साथ हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी पहुंचेंगे। टनल में काम करने वाले लोडर ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सुरंग के अंदर की स्थिति अच्छी नहीं है।
बताया है कि एक हफ्ते का समय हो गया है, मगर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कुछ खास काम नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो झूठ बोल बोलकर उन्हें ये कहते हैं कि मशीन लगी हुई है तुम्हें जल्द बाहर निकाल दिया जाएगा। मगर उनका हौसला अब टूटने लगा है। वो कहते हैं कि सूखा खाने पर वो कब तक जिएंगे। तुम काम कर भी रहे हो या फिर झूठ बोल रहे हो।
--Advertisement--