img

Sports Desk. 15 सालों तक BCCI दफ्तर में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने चुके बर्नार्ड फर्नांडीस ने बड़ा खुलासा किया है। बर्नार्ड फर्नांडीस ने बताया कि उन्हें रोजाना ऐसे फोन कॉल्स आते थे, जिसमें फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर से बातचीत कराने की गुजारिश करते थे। कुछ फैंस गाली देते थे और कुछ तो धोनी को रिटायर ना करने की सलाह भी देते थे।

बर्नार्ड ने आगे बताया कि एक दिन BCCI दफ्तर में एक शख्स ने फोन कर कहा कि उनके पिता मरने वाले हैं और उनकी आखिरी इच्छा है कि वो इस खिलाड़ी से बात करना चाहते हैं। बर्नार्ड ने कहा कि मैं उनसे भला कैसे कहता कि ये असंभव है, लेकिन उन्होंने प्यार से उन्हें अपनी समस्या बताई।

पाकिस्तान से मैच हारे तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना। सरहद पर जवान शहीद हो रहे हैं फिर भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेला जा रहा है? मेरे पिता आखिरी सांस ले रहे हैं प्लीज उनके फेवरेट क्रिकेटर से बात करा दो। ये हैं भारतीय क्रिकेट फैंस के वो डायलॉग जो अकसर (BCCI) के फोन पर सुने जाते हैं। 15 सालों तक BCCI दफ्तर में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने चुके बर्नार्ड फर्नांडीस ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने हाल ही में नौकरी छोड़ी है।

फर्नांडीस ने ये भी कहा कि जब MS Dhoni के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी तो BCCI के दफ्तर में सैकड़ों फोन आए जिसमें फैंस ने उन्हें संन्यास ना लेने देने की बात कही। बर्नार्ड ने ये भी बताया कि अकसर विराट कोहली के लिए भी कई फोन आते हैं। फोन करने वालों में रिटायर्ड आर्मी अफसर भी शामिल हैं।

--Advertisement--