आज लगभग 11.52 बजे राजधानी दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के नजदीक रेलगाड़ी हादसा हो गया. मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरने की घटना हुई.
उक्त हादसे की खबर मिलते ही रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. मालगाड़ी में लोहे की चादरों के रोल लदे हुए थे।
इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल मालगाड़ी के पटरी से उतरे डिब्बों को सीधा करने का काम जारी है. साथ ही ट्रैक मरम्मत का काम भी चल रहा है।
_641314049_100x75.png)
_1218715752_100x75.png)
_1118333439_100x75.png)
_1967962679_100x75.png)
_277338382_100x75.png)