नई दिल्ली॥ स्टाइल, एक्सक्यूज मी, यही है जिंदगी, डबल क्रॉस, अलादीन, श्रीनगर आदि फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता साहिल खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधा है। साहिल ने अपनी इस पोस्ट में सलमान खान और शाहरुख खान के साथ तस्वीर पोस्ट की है।
यह तस्वीर एक मैग्जीन के कवर की है। इसके कैप्शन में साहिल ने लिखा-‘बहुत कम लोगों के साथ जिंदगी में ऐसा होता है कि अपनी फर्स्ट फिल्म स्टाइल के बाद इंडिया के सबसे टॉप फिल्म मैग्जीन के कवर पर, दो इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ हो, मगर उनमें से एक सुपरस्टार को बहुत बुरा लगा, जबकि मैं तो नया था, उनका फैन था।
कमजोर था फिर भी वह मुझे कई बार साइड रोल के लिए बुलाते रहे, टीवी शो के लिए भी बुलाते रहे और फिर कई फिल्म्स से मुझे निकलवा दिया नाम बड़े और दर्शन छोटे, पहचानिए कौन?’ साहिल ने अपने इस पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए लिखा-‘मैं अब परवाह नहीं करता। क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने उनका सच्चा चेहरा दिखा दिया। दुनिया के ये लोग नए टैलेंट से कितना डरते हैं। 20 साल में जॉन अब्राहम के अलावा कोई नहीं आया इंडस्ट्री में बड़ा स्टार।
पढि़एःसुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे उस जगह पहुंची, जहाँ एक्टर ने …
क्योंकि कोई आने ही नहीं देता, केवल स्टार के बेटे को ही काम मिलता है। सोचिए, गहराई से!’ इसके साथ ही साहिल ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा-‘सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा को शांति मिले।’
सोशल मीडिया पर साहिल का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। सुशांत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म का मुद्दा गरमाया हुआ था, वहीं अब साहिल का यह पोस्ट हर किसी का ध्यान खींच रहा है। इससे पहले साहिल ने एक और पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने सलमान खान और करण जौहर के खिलाफ केस दर्ज होने की खबर है। इसके साथ उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को टैग करते हुए लिखा था-‘तुमसे बड़ा कोई ‘दबंग’ नहीं है भाई!’ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को सुसाइड कर ली थी।
--Advertisement--