
नई दिल्ली ।। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही तहजीब और अदब के साथ बात भी करती हैं। दुनियाभर में अपने दम पर पहचान बनाने वाली ऐश्वर्या राय ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उन्हें उनकी जिदंगी का सबसे भद्दा कमेंट सुनने को मिलेगा।
हाल ही में फिल्मफेयर से बात चीत के दौरान जब ऐश्वर्या से उनकी लाइफ के एक ऐसे कमेंट के बारे में पूछा गया जिसे वह हमेशा याद रखती हैं तो इस पर ऐश कहती हैं- फेक या प्लास्टिक। यानि नकली। ये वो शब्द है जो उन्हें आज भी दिन में चुभते हैं। इसके बाद ऐश्वर्या ने इसके आगे कुछ नहीं कहा और न ही उन्होंने किसी का नाम लिया।
पढ़िए- प्रेमी से ब्रेकअप के बाद सोनू निगम के सामने नेहा कक्कड़ ने उतार दिया अपना गाउन, तो सोनू ने किया यह काम
ऐश्वर्या के इतना कहने पर ही अंदाजा लगा लिया गया कि ये शब्द पांच साल पहले करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कही गई थी। ऐश्वर्या पर कमेंट करने वाले कोई और नहीं बल्कि इमरान हाशमी थे। यह बात शो में रैपिड फायर के दौरान कही गई थी जब इमरान हाशमी से सवाल पूछे जा रहे थे। हालाकि बाद में उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसा बस हंसी ठिठोली में कहा था क्योंकि उन्हें वह गिफ्ट हैंपर चाहिए था।
इसके बाद ऐश्वर्या ने इमरान के साथ काम न करने की मानों जैसे कसम खा ली थी। वहीं, इमरान के मुताबिक उन्हें ऐश्वर्या से कोई दिक्कत नहीं है और वह उनके बड़े फैन हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर वह कभी ऐश से मिलते हैं तो वह उनसे इस बात को लेकर जरूर माफी मांगेंगे।