img

Admission in MBBS : उत्तर प्रदेश में इस वर्ष एमबीबीएस की 9053 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जबकि बीडीएस की 2900 सीटों पर। नीट परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान काउंसिलिंग की तैयारी में जुट गया है। जल्द ही इसकी तिथि घोषित की जाएगी। इस बार नौ नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी एमबीबीएस की पढ़ाई होगी, इसलिए 900 सीटें बढ़ गई हैं। नीट यूजी-2022 में यूपी के 1.17 लाख विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

सरकारी 35 कॉलेजों में और निजी 32 कॉलेजों में मिलेगा प्रवेश

इस बार एमबीबीएस के लिए सरकारी क्षेत्र के 35 कॉलेजों में 4303 और निजी क्षेत्र के 32 कॉलेजों में 4750 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। वहीं, बीडीएस के तीन सरकारी कॉलेज में 300 और निजी क्षेत्र के 24 कॉलेजों में 2600 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। एमबीबीएस और बीडीएस के बाद आयुष कॉलेजों में भी प्रवेश दिया जाएगा।

बीएएमएस में 8 सरकारी क्षेत्र की 563 और 70 निजी क्षेत्र की 5010 सीटें हैं। बीएचएमएस में 9 सरकारी क्षेत्र की 828 व 2 निजी क्षेत्र की 200 सीटें, बीयूएमएस की दो सरकारी क्षेत्र की 128 और 11 निजी क्षेत्र की 670 सीटें हैं।

यह भी पढ़ें-UP Petrol Diesel Price Today: लखनऊ, वाराणसी,कानपुर, आगरा, गोरखपुर,प्रयागराज, मेरठ, बरेली में पेट्रोल डीजल महंगा, जानें यूपी में आज तेल के रेट

Today’s headlines : सीयूईटी यूजी की answer key जारी, नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, पढ़ें मुख्य खबरें

New Web Series :यूट्यूबर भुवन बाम करेंगे OTT डेब्यू , वेब सीरीज के प्रोड्यूसर भी है 

Samsung vs Apple: सैमसंग आईफोन-14 सीरीज के लॉन्च होने पर बोला ‘जब फोल्ड हो तो बता देना 

--Advertisement--