कुछ ही घंटों बाद हवा से बातें करेगी अग्नि प्राइम मिसाइल, परीक्षण की पूरी तैयारी

img

ओडिशा के बालेश्‍वर में अग्नि प्राइम नामक मिसाइल की तैयारियों लगभग पूरी हो चुकी हैं। चंद घंटों बाद ही ये मिसाइल हवा से बातें करने लगेगी। इस मिसाइल में अग्नि 4 और अग्नि 5 की खूबियों को शामिल किया गया है।

Agni Prime Missile Test : Drdo Set To Back In Action With Agni Prime Test Scheduled Today 12 Pm - अग्नि प्राइम: चंद घंटों बाद हवा से बातें करेगी यह शक्तिशाली मिसाइल,

अग्नि 1 का अत्याधुनिक रूप कहे जाने वाला अग्नि प्राइम नामक मिसाइल के परीक्षण की सारी तैयारियां मानो पूरी कर ली गई है आज यानी कि सोमवार को इस नए किस्म के मिसाइल को हवा में उड़ाने की तैयारी डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने कर ली है।

जानें मिसाइल की खूबियां

इस मिसाइल को डीआरडीओ ने विकसित किया है इस मिसाइल में अग्नि 4 मिसाइल जिसकी मारक क्षमता 4000 किलोमीटर है तथा अग्नि 5 मिसाइल यानी कि जिसकी मारक क्षमता 5000 किलोमीटर की है उनकी खूबियों को इस अत्याधुनिक मिसाइल अग्नि प्राइम में शामिल किया गया है।

अग्नि प्राइम मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 1500 किलोमीटर है लेकिन यह मिसाइल अत्याधुनिक साजो सामान से सुसज्जित है इस मिसाइल के परीक्षण हो जाने से भारत के मिसाइल बेड़े में एक और जहां नयी मिसाइल शामिल होगी वहीं दूसरी ओर भारत के रक्षा ताकत में इजाफा होगा।

Related News