एक साल बाद टीम में लौटा साउथ अफ्रीका का दिग्गज खिलाड़ी, विरोधी टीम खाती हैं खौफ

img

नई दिल्ली॥ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विरूद्ध साउथ अफ्रीका को 12 फरवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में साउथ अफ्रीका के सीनियर प्लेयर और तेज गेंदबाज डेल स्टेन की वापसी हुई है। डेल स्टेन चोट की वजह से लंबे टाइम से टीम से बाहर चल रहे थे। लगभग 1 वर्ष के बाद डेल स्टेन की टीम में वापसी हुई है। गेंदबाज डेल स्टेन ने मार्च 2019 में अंतिम अंतराष्ट्रीय मैच खेला था।

इसके अलावा चयनकर्ताओं ने टीम का कप्तान एकबार फिर से क्विंटन डि कॉक को ही बनाया है। वहीं टीम के रेग्युलर कप्तान फाफ डुप्लेसिस अभी भी टीम से बाहर हैं। वहीं चयनकर्ताओं ने कगिसो रबाडा को भी आराम दिया है। आपको बता दें कि क्विंटन डिकॉक को इंडिया दौरे पर भी टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था, जहां सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

टीम कुछ इस प्रकार से:

क्विंटन डिकॉक(कप्तान और विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, तेंबा बवूमा, रासी वैन डरदुसें, डेविड मिलर, पीट वैन बिल्जोन, ड्वाइन प्रेटोरियस, एंडी फेहलुकवायो, जोन-जोन स्मूट्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, लुंगी नगिडी, सिसंडा मगला, बिजोर्न फोर्टिन, डेल स्टेन और हेनरिक क्लासेन।

पढ़िएःइंडियन फैंस ने की मांग, इस खिलाड़ी को बाहर मत रखो चाहे रिषभ पंत को मौका मिले या ना मिले

Related News