आखिर संजय निरुपम को क्यों कहना पड़ा – तीन तिगाड़े काम बिगाड़े

img

महाराष्ट्र। सरकार बनाने को लेकर चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई है कि कांग्रेस के अंदर से ही विरोध के स्वर गुंजने लगे है. एक तरफ एनसीपी और कांग्रेस शिवसेना के साथ सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. किन कांग्रेस के द्वारा विचारधारा को परे रख शिवसेना के साथ जाने पर उनके ही कुछ नेता खुश नहीं हैं. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक बार फिर ट्वीट कर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आखिर ये तीन तिगाड़े काम बिगाड़े वाली सरकार कबतक चलेगी.

आपको बता दें कि शुक्रवार को संजय निरुपम ने ट्वीट किया कि हमारे नेताओं का तर्क है कि बीजेपी को रोकने के लिए हम शिवसेना से हाथ मिला रहे हैं. लेकिन तीन तिगाड़े काम बिगाड़े वाली सरकार आखिर कबतक चलेगी?

महाराष्ट्र की राजनीति में ट्विस्ट, उद्धव के नहीं मानने पर इस नेता को बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री

वहीं कांग्रेस नेता ने लिखा कि फिर या तो बीजेपी ही किसी के साथ सरकार बनाएगी या फिर चुनाव होंगे. दोनों हाल में बीजेपी को ही फायदा होगा और नुकसान कांग्रेस का होगा. निरुपम ने ट्वीट में लिखा, ‘वर्षों पहले उत्तर प्रदेश में बसपा के साथ गठबंधन कर कांग्रेस ने गलती की थी, तब ऐसी पिटी की आजतक नहीं उठ पाई. महाराष्ट्र में भी कांग्रेस वही गलती कर रही है, शिवसेना की सरकार में तीसरे नंबर की पार्टी बनना कांग्रेस को दफन करने जैसा है. बेहतर होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष दबाव में ना आएं.’

Related News