img

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जिसने छतीसगढ़ में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। इस पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें वो रामसेवक पैकरा, रमन सिंह और उनके बेटे अभिषेक और ओ.पी.चौधरी को लेकर बीजेपी को घेरते नजर आए। साथ ही परिवारवाद को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया।

पहले तो मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम बघेल ने रमन सिंह को बीजेपी से टिकट ना मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि रमन सिंह के भांजे को टिकट मिला है जिसका मतलब ये है कि शायद रमन सिंह को टिकट ना मिले। यानि ये साफ़ हो गया है कि बीजेपी में परिवारवाद है।

वहीं भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व सीएम रमन सिंह भी हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कि खास और आम की बात चुनाव के बाद पता चल ही जाएगी।

--Advertisement--