बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे की जांच अभी शुरू ही हुई है कि उससे पहले की एक पुरानी घटना का जिक्र होने लगा है। उस पुरानी घटना के जिक्र में बताया गया है कि एक संपर्क क्रांति ट्रेन में ऐसा ही हादसा होने वाला था, मगर वह टल गया और वह टला इस वजह से क्योंकि जो लोको पायलट था उसकी सूझबूझ काम आई। यह हादसा होने वाला था कर्नाटक के एक स्टेशन के पास में।
बताया जा रहा है कि एक ट्रैक है उस ट्रैक पर डाउन लाइन पर जो ट्रेन उसको सिग्नल दिया जाता है और वह डाउन लाइन पर आने जाती है। जैसे ही वह डाउन लाइन पर आने जाती है सामने उसको एक मालगाड़ी दिखाई देती है। संपर्क क्रांति में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया था। ऐसा बताया जा रहा है कि एक रिपोर्ट जो है वह सामने आई है।
फरवरी आठ तारीख को कर्नाटक के एक स्टेशन पर कुछ इसी तरह के हालात बन गए थे। जिस तरह से बालासोर में यह रेल हादसा हुआ वहां पर एक ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से ट्रेन को पहले ही रोक लिया था।
_687513645_100x75.png)
_976947844_100x75.png)
_1732415531_100x75.png)

