इस विमानन कंपनी को हुआ 123 करोड़ रुपए का घाटा!

img

नई दिल्ली॥ किफायती ‎‎किराए पर विमानन सेवा देने वाली कम्पनी एयर एशिया इण्डिया को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 123.35 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वर्ष 2018 की इसी अवधि में कम्पनी का नुकसान 166.15 करोड़ रुपए था।

कम्पनी जनवरी-दिसंबर को अपना वित्त वर्ष मानती है। एयर एशिया इण्डिया, टाटा समूह और मलेशिया की विमानन कम्पनी एयर एशिया की निवेश इकाई एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। कम्पनी के अनुसार, तीसरी तिमाही में कम्पनी की कुल आय 65 प्रतिशत बढ़कर 1,057.55 करोड़ रुपए रही। 2018 की इसी अवधि में यह 641.17 करोड़ रुपए थी।

पूरे वित्त वर्ष में कम्पनी को 597 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, जो 2018 में 633.61 करोड़ रुपए था। इस तिमाही में कम्पनी की उड़ानों में उपलब्ध सीटों के मुकाबले सीटें भरने की स्थिति भी सुधरी हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2019 के दौरान कम्पनी की उड़ानों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 26.85 लाख रही, जो 2018 की इसी तिमाही में 19.33 लाख थी। यह कम्पनी के नेटवर्क पर उपलब्ध सीटों का क्रमश: 87 प्रतिशत और 86 प्रतिशत है।

पढि़ए-इस एटीएम से अचानक निकलने लगे डबल रुपए!

Related News