चीन से विवादों के बीच एयरफोर्स चीफ का बड़ा बयान, बोले- हर समय कार्रवाई के लिए तैयार

img

पूर्वी लद्दाख में चीन संग जारी सैन्य संघर्ष के मध्य इंडियन एयर फोर्स ने बड़ा बयान दिया है. एयरफोर्स ने कहा कि उसका लड़ाकू गठन पूर्वी लद्दाख में मौजूद है। यदि वहां स्थिति बिगड़ती है, तो वायुसेना किसी भी शॉर्ट नोटिस पर कार्रवाई शुरू करने के लिए तैयार है।

IAF

एयरफोर्स चीफ विवेक राम चौधरी ने कहा कि पूर्वी लद्दाख के कुछ इलाकों में डिसएंगेजमेंट हुआ है किंतु पूरी तरह से सैन्य तैनाती कम नहीं की गई है। स्थिति से निपटने के लिए सेना व वायुसेना ने एलएसी पर पर्याप्त सैन्य तैनाती कर रखी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एयरपोर्स पूरी तरह अलर्ट है।

दोनों दुश्मन की तरफ से कोई गलत हरकत करता होता है तो वायुसेना शॉर्ट नोटिस पर कार्रवाई शुरू कर देगा. वायुसेना मुखिया ने शनिवार को हैदराबाद में डुंडीगुल की वायुसेना एकेडमी में आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड़ को संबोधित कर रहे थे।

जवाब देने के लिए तैयार है सेना

वायुसेना के मुखिया ने कहा कि फिलहाल पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की तरफ से बीते वर्ष अप्रैल के स्तर वाली सैन्य तैनाती बरकरार है। यदि दुश्मन की तरफ से इसमें कोई इजाफा किया जाता है तो भारतीय सेना भी इसका जवाब देगी।

Related News