टायलेट जाते समय दिखी एयर होस्टेस, तो हुई आपात लैंडिंग

img

लंदन ।। विमान में बुजुर्ग दंपती की कहासुनी से शुरू हुए झगड़े ने तमाशा खड़ा कर दिया। बात इस कदर बढ़ गई कि 30,000 फीट की ऊंचाई से विमान को इस्तांबुल के अतातुर्क हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। झगड़े के दौरान बुजुर्ग यात्री ने बीच-बचाव करने वाली एयर होस्टेस और साथी यात्रियों पर भी हमला किया।

जानकारी के मुताबिक, बेरुत से लंदन की उड़ान भरने वाले मिडल ईस्ट एयरलाइंस के विमान में एक बुजुर्ग भी पत्नी संग सवार थे। दोनों में किसी बात पर झगड़ा शुरू हुआ और इससे पहले दूसरे यात्री कुछ समझ पाते बुजुर्ग ने पत्नी को चिल्ला-चिल्ला कर गालियां देनी शुरू कर दी।

हंगामे का वीडियो लीक होने से यह पूरा मामला सामने आया। वीडियो फुटेज में कुछ देर शांत रहने के बाद टायलेट जाते समय बुजुर्ग को रास्ते में खड़ी एयर होस्टेस पर चिल्लाते देखा गया। यह देख युवा सहयात्री एयर होस्टेस की मदद के लिए तुरंत बीच में आ गया। फिर से झगड़े की नौबत देख चालक दल के सदस्यों ने दोनों को अलग किया। एयर होस्टेस डर के मारे चिल्ला रही थी कि बुजुर्ग ने उसे भी घूंसा मारने का प्रयास किया। इसके बाद कैप्टन ने आपात लैंडिंग का फैसला लिया।

फोटोः फाइल।

Related News
img
img