फोन के लिए 21 लाख लीटर पानी बर्बाद, छत्तीसगढ़ में इस सरकारी अधिकारी ने गजब कांड कर दिया

img

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पंखाजूर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। फूड ऑफिसर साहब का एक महंगा फोन गिर गया था। जिसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने अपने महंगे फोन को निकलवाने के लिए जलाशय लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया।

पूरा मामला जब मीडिया में आया तो आनन फानन में जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। दरअसल, कोयलीबेडा ब्लॉक के फूड ऑफिसर राजेश विश्वास सोमवार को छुट्टी मनाने खीरा कट्टा जलाशय पहुँचे थे।

राजेश जब दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी उनका छियानवे हजार का फोन जलाशय में ओवर फ्लो से जरा गिरा। अधिकारी ने फोन ढूंढने के लिए पहले गोताखोरों को लगाया।

जब बात नहीं बनी तो उन्होंने जलाशय को ही खाली करवाने का फैसला ले लिया। लगातार तीन दिन तक पंप से पानी निकाला गया। अंत तक गुरुवार सुबह फोन मिल गया, लेकिन वो चल नहीं रहा था।

 

Related News