
Balia. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को एसपी मुखिया अखिलेश यादव व बीएसपी सुप्रीमो मायावती को ‘धोखेबाज’ बताया। सहतवार कस्बे के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये शिवपाल ने कहा कि SP-BSP गठबंधन ‘बेमेल’ है। अखिलेश और मायावती भरोसेमंद नहीं बल्कि ‘धोखेबाज’ हैं। दोनों ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को धोखा दिया है।
शिवपाल ने कहा कि बीएसपी ने 1993 में एसपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के 17 माह बाद ही मुलायम को धोखा दे दिया था। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि एसपी में विघटन हो लेकिन चुगलखोरों व चापलूसों ने विघटन करा दिया।
बड़े भाई रामगोपाल यादव पर एसपी को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए शिवपाल ने कहा कि रामगोपाल यादव के कारण ही एसपी की लोकसभा व विधानसभा चुनाव में बुरी स्थिति हुई है।