img

लखनऊ।। समाजवादी पार्टी में विश्वास जताते हुए आज एक बार फिर बड़ी संख्या में दूसरे दलों के सैकड़ों नेता ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दूसरी पार्टी से आयेइन पूर्व विधायकों, नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

www.upkiran.org

लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रेस-कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये सपा सुप्रीमो ने पार्टी मे शामिल

होने वाले लोगों को बधाई दी। योगी सरकार मे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के भतीजे प्रमोद मौर्या,

बरेली मीरगंज से 3 बार विधायक रहे बसपा नेता सुल्तान बेग सहित भारी संख्या मे नेताओं ने समाजवादी

पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

खुलासा: नीरव मोदी को कांग्रेस नहीं मोदी सरकार में मिला लोन, CBI की इस रिपोर्ट से मचा हड़कंप

योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लोगों के लिये पेश किये गए 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपये के बजट

पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार की घोषणाओं पर सवाल खड़े किए। उन्होंने योगी सरकार के

बजट को केंद्र के बजट जैसा ही निराशाजनक बताते हुए इसकी आलोचना की है। अखिलेश यादव ने कहा

कि ना-उम्मीदगी से भरा है यूपी का नया बजट। न बेहाल किसानों के लिए कोई ठोस कदम, न बेरोजगार

युवाओं के लिए कोई कारगर योजना।

जज से लालू ने लगाई गुहार, कहा जल्दी कीजिए फैसला तो जज ने कहा आप अच्छे अधिकारी…

11500 करोड़ के महाघोटाले पर तंज कसते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक कैशलेस

हो गयी है। उन्होने लखनऊ मे होने वाली इन्वेस्टर समिट से पहले सड़क किनारे अपना रोजगार चलाने वाले,

ठेले- खोमचे वालों को प्रशासन द्वारा उजाड़ने पर योगी सरकार को खींचा।

डुमरियागंज लोकसभा सीट पर बदरे आलम की दावेदारी से फंसा पेंच, अटकलों का दौर जारी

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा काम जोड़ने का है और हम इसी तरह ज्यादा से ज्यादा लोगों को

समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम जारी रखेंगे। जो भी दल यह समझतें हैं कि बीजेपी से साम्प्रदायिकता

की लड़ाई समाजवादी अच्छी तरह लड़ सकती है वह हमारे साथ आ सकतें हैं।

Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ Óñ¿ÓÑç Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ©Óñ┐ÓñéÓñ╣ ÓñöÓñ░ Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐ÓñÅ ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñåÓñ¬ÓññÓÑìÓññÓñ┐Óñ£Óñ¿Óñò ÓñÂÓñ¼ÓÑìÓñªÓÑïÓñé ÓñòÓñ¥ Óñ¬ÓÑìÓñ░Óñ»ÓÑïÓñù, ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ¿Óñ©Óñ¡Óñ¥ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ«ÓñÜÓñ¥ Óñ╣ÓñíÓñ╝ÓñòÓñéÓñ¬

--Advertisement--