
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं में सफल छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अखिलेश ने UP Board Results 2018 में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में सर्वप्रथम आने वाले 11-11 छात्र-छात्राओं को अपनी तरफ से लैपटॉप देने की घोषणा की।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा…
अखिलेश ने ट्वीटर पर लिखा है- ‘यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई! हाईस्कूल और इंटर दोनों परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में जो सर्वप्रथम 11-11 छात्र-छात्राएं आये हैं, हम उन्हें अपनी तरफ़ से लैपटॉप देकर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।’ बता दें कि सीएम योगी व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी टॉपर्स का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें फोन पर बधाई दी।
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
रिजल्ट में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में 72.27 प्रतिशत छात्र तो 78.81 प्रतिशत छात्राएं पास हुई। वहीं इंटर में 67.36 प्रतिशत छात्र तो 78.44 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई।
इस साल 6 फरवरी से 12 मार्च तक हुईं यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिये कुल 66 लाख 37 हजार 18 छात्र-छात्राओं ने फार्म भरा था। परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके चलते इस बार रिकॉर्ड 11 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी।
इंटरमीडिएट में रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्या ने 93.20 फीसदी के साथ टॉप किया है। हाई स्कूल में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने 96 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।
फोटो-फाइल ।
--Advertisement--