img

लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी में चल रहा विवाद अब चुनाव चिन्ह तक पहुंच गया है। इलेक्‍शन कमीशन (ईसी) में सिंबल पर दावेदारी को लेकर सोमवार शाम मुलायम सिंह यादव दिल्ली में डटे रहे। उन्होंने कमीशन के दफ्तर पहुंचकर साइकिल पर अपना हक जताया।

अखिलेश गुट की तरफ से रामगोपाल यादव मंगलवार को कमीशन से मुलाकात करेंगे। मुलायम ने 5 जनवरी को होने वाले आपात अधिवेशन को रद्द कर दिया है। इससे पहले, मुलायम ने दिल्ली रवाना होने से पहले कहा कि साइकिल के चुनाव चिह्न पर हमारा हक है। उधर, एक्पर्ट्स का कहना है कि चुनाव आयोग सपा के चिह्न को फ्रीज कर सकता है। या दोनों गुटों को नए सिंबल भी दिए जा सकते हैं। मुलायम ने कहा- मैं बीमार नहीं हूं…

– मुलायम जब ईसी के दफ्तर पहुंचे तो उनके साथ शिवपाल यादव, अमर सिंह और जयाप्रदा भी थीं।

– मुलायम ने ईसी के सामने पुरानी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा किया और साइकिल सिंबल पर हक जताया।

– मुलायम ने सोमवार को दिल्ली निकलने से पहले कहा- “मैं बीमार नहीं हूं। आप देखिए, मैं ठीक हूं।”

– “मीडिया ने हमेशा मेरा साथ दिया है। मैंने कोई गलत काम और करप्शन नहीं किया है। इल्जाम लगा भी तो सुप्रीम कोर्ट ने मुझे बरी कर दिया।”

– पार्टी सिंबल के विवाद पर कहा कि साइकिल तो मेरी ही है।
पार्टी सिंबल को लेकर लड़ाई क्यों?

– दरअसल, अखिलेश और मुलायम ने यूपी चुनाव के मद्देनजर विधानसभा कैंडिडेट्स की अलग-अलग लिस्‍ट जारी की है।

– अब पार्टी के इस झगड़े में दोनों ही खेमे पार्टी के सिंबल (साइकिल) से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप ने बताया- “दोनों गुट यह दावा करेंगे कि वो असली समाजवादी पार्टी हैं, इसके बाद इलेक्शन कमीशन देखेगा कि किसके पास पार्टी के ज्यादा विधायक, सांसद, एमएलसी और पदाधिकारी हैं। इसे देखते हुए फैसला होगा कि पार्टी का सिंबल (साइकिल) किसे दिया जाए। हो सकता है कि किसी को भी सिंबल ना दिए जाए।

दूसरी ओर, अगर तस्वीर साफ नहीं रही तो इलेक्शन कमीशन दोनों गुटों को नए सिंबल भी दे सकता है।” पूर्व इलेक्शन कमिश्नर एसवाय. कुरैशी ने कहा है, “दोनों गुटों में से किसे पार्टी का ऑफिशियल सिंबल दिया जाएगा? इसका फैसला आसान नहीं है।”
– “आयोग, टूट कर अलग हुई पार्टी को नोटिस देगा। उनसे सबूत मांगे जाएंगे। कोर्ट में सुनवाई होगी। इसमें चार या पांच महीने लगते हैं।”

– “लेकिन चूंकि इलेक्शन बिल्कुल करीब है और इसमें वक्त लगता है कि इसलिए ये फैसला जल्दी नहीं हो सकता। लिहाजा, अभी ये सिंबल फ्रीज कर दिया जाएगा।”

--Advertisement--